अहमदाबाद। Gujarat Assembly Elections : आम आदमी पार्टी (AAP) के गुजरात के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने गृह जिले देवभूमि द्वारका की खंभालिया सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इसकी घोषणा की। केजरीवाल ने यह घोषणा एक ट्वीट के जरिए की।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने हिन्दी में ट्वीट करके कहा कि किसानों, बेरोजगार युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों के लिए सालों तक आवाज उठाने वाले इसुदान गढ़वी जाम खंभालिया से चुनाव लड़ेंगे। भगवान कृष्ण की पवित्र भूमि से गुजरात को एक नया और अच्छा मुख्यमंत्री मिलेगा। इसका जवाब देते हुए गढ़वी ने ट्वीट किया कि आपने और गुजरात के लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया है, (और) विश्वास दिलाता हूं कि मैं अपनी आखिरी सांस तक गुजरात के लोगों की सेवा करूंगा। जय जय गरवी गुजरात!
गुजरात में दो चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण में एक दिसंबर को खंभालिया के साथ-साथ 88 अन्य सीट के लिए भी मतदान होगा। पहले चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 नवंबर और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है। दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। भाषा