PM मोदी की रैली में सुरक्षा में बड़ी चूक, पास आया उड़ता हुआ ड्रोन

गुरुवार, 24 नवंबर 2022 (21:48 IST)
गुजरात के बावला में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक हुई। खबरों के अनुसार, बावला में एक ड्रोन प्रधानमंत्री की तरफ बढ़ रहा था। इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह ड्रोन कम ऊंचाई पर उड़ रहा था और पीएम मोदी के मंच की ओर बढ़ रहा था।

अहमदाबाद के बावला में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक हुई। गुजरात के अहमदाबाद जिले के बावला गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रैली स्थल के पास कैमरा लगा ड्रोन उड़ाने के मामले में गुरुवार को 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
 
मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के तहत भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के लिए एक रैली को संबोधित किया। जिलाधिकारी ने सुरक्षा कारणों से रैली स्थल के पास ड्रोनों की उड़ान पर रोक लगा रखी थी।
 
पुलिस निरीक्षक भरत पटेल ने बताया कि पुलिस ने रैली से पहले कुछ लोगों को रिमोट से संचालित ड्रोन का इस्तेमाल कर भीड़ की तस्वीर लेते हुए देखा। उन्होंने कहा, ये 3 स्थानीय लोग अपने निजी मकसद से भीड़ की तस्वीरें खींच रहे थे। हमने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (सरकारी आदेश की अवहेलना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। (एजेंसियां)
Edited by : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी