amit shah patangbaji : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को मकर संक्रांति पर गुजरात में स्थानीय लोगों के साथ पतंग उड़ाने का आनंद लिया। शाह ने उत्तरायण पर्व के अवसर पर आज सुबह शहर के मेमनगर इलाके में शांतिनिकेतन अपार्टमेंट की छत पर पतंग उड़ाई। इस दौरान उन्होंने पेंच लड़ाकर पतंग काटी। इस बाद उन्होंने बच्चों की तरह उछलकर पतंग काटने का जश्न भी मनाया।
गांधीनगर से लोकसभा सदस्य शाह के साथ इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, शहर की महापौर प्रतिभा जैन, उप महापौर जतिन पटेल और स्थानीय भाजपा नेता तथा निगम पार्षद थे। शाह, उनकी पत्नी सोनलबेन और पुत्र जय शाह ने जमालपुर क्षेत्र में स्थित जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
अमित शाह आज गुजरात पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा बनाए जा रहे घाटलोडिया क्षेत्र में एक नये थाना परिसर और 920 अपार्टमेंट की आधारशिला रखेंगे। 15 जनवरी को शाह अंबोद गांव के पास साबरमती नदी पर एक बैराज की आधारशिला रखेंगे। उसी स्थान से वह गांधीनगर के मनसा में एक सर्किट हाउस का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करेंगे।
edited by : Nrapendra Gupta