गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने मंगलवार को पेश केंद्रीय बजट को 'विकासोन्मुखी' बताते हुए कहा कि इसमें 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की रूपरेखा दी गई है। पटेल ने सोशल मीडिया (social media) मंच 'एक्स' पर कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा प्रस्तुत बजट 2047 तक विकसित भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के सपने को साकार करने की रूपरेखा है।
बजट भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा : पटेल ने कहा कि यह बजट भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा किए गए वादों को पूरा करेगा और देश के 140 लोगों की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं को संतुष्ट करेगा।
मुख्यमंत्री ने युवाओं, किसानों, गरीबों और महिलाओं की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए बजट में घोषित विभिन्न योजनाओं का उल्लेख किया। पटेल ने यह भी कहा कि वे प्रधानमंत्री को 'विकासोन्मुखी बजट' के लिए और सीतारमण को अपना 7वां बजट पेश करने के लिए बधाई देते हैं, जो विकास को गति देगा।(भाषा)