कच्छ और पाटन जिले के कुछ हिस्सों में आधिकारिक तौर पर ब्लैकआउट की घोषणा कर दी गई, जबकि पाकिस्तान द्वारा द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन किए जाने की खबरों के बाद लोगों ने देवभूमि द्वारका के कुछ हिस्सों में ब्लैकआउट का पालन करने का निर्णय लिया।Several drones have been spotted in the Kutch district. A complete blackout will be implemented now. Please stay safe,Dont panic.
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) May 10, 2025
पाटन जिले के जिलाधिकारी तुषार भट्ट ने बताया कि जिला प्रशासन ने संतालपुर तालुका के गांवों में भी ब्लैकआउट लागू कर दिया है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। जामनगर में भी ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।તાત્કાલિક અસરથી સમગ્ર કચ્છ જિલ્લામાં બ્લેકઆઉટ ઘોષિત કરવામાં આવે છે તમામ નાગરિકોને એનું ચુસ્તપણે પાલન કરવા જણાવવામાં આવે છે.@CMOGuj @InfoGujarat
— Collector & DM, Kachchh (@collectorkut) May 10, 2025