भाजपा विधायक मेरा सामना करने से डरते हैं : ममता ने उन पर मुस्लिम लीग से जुड़े होने का आरोप लगाने वाली टिप्पणियों की निंदा की। उन्होंने कहा कि मुझ पर मुस्लिम लीग की सदस्य होने का आरोप लगाया गया है, मैं ऐसी टिप्पणियों की निंदा करती हूं। भाजपा के इस दावे पर कि विधानसभा में पार्टी के सदस्यों को चुप कराया जा रहा है, ममता ने जवाब दिया कि भाजपा विधायक मेरा सामना करने से डरते हैं, यही कारण है कि जब भी मैं बोलती हूं तो वे सदन से बहिर्गमन कर जाते हैं। उन्होंने धर्मनिरपेक्षता, सभी समुदायों के विकास और राज्य में शांति बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
ALSO READ: TMC अकेले लड़ेगी 2026 का बंगाल विधानसभा चुनाव, ममता बनर्जी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कही बड़ी बात