कांग्रेस नेता दीपेन्द्र हुड्डा बोले, जो निर्दलीय विधायक भाजपा को समर्थन देगा, जनता उसे जूते मारेगी

Webdunia
शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019 (12:06 IST)
वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता भुपिंदर सिंह हुड्डा के बेटे और रोहतक से पूर्व सांसद दीपेन्द्र हुड्‍डा ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि जो भी निर्दलीय विधायक भाजपा को समर्थन देगा, जनता उसे जूते मारेगी।
 
उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायकों को जनादेश का सम्मान करना चाहिए। जेजेपी को भी देरी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो निर्दलीय विधायक बीजेपी की तरफ जा रहे हैं वो अपने लिए कुआं खोद रहे हैं, अपना वोट बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी बीजेपी का समर्थन करेगा या सरकार में शामिल होगा जनता माफ नहीं करेगी, जूते मारेगी।
 
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में जनता ने किसी भी दल को स्पष्‍ट बहुमत नहीं दिया है। भाजपा 40 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। उसे सरकार बनाने के लिए 6 विधायकों की आवश्यकता है। कांग्रेस 31 सीटे जीतकर दूसरे स्थान पर है। जननायक जनता पार्टी ने भी राज्य में 10 सीटें जीती है।  
अगला लेख