Haryana Elections: महम (Meham) विधानसभा क्षेत्र से हरियाणा जन सेवक पार्टी के उम्मीदवार बलराज कुंडू (Balraj Kundu) ने शनिवार को आरोप लगाया कि पूर्व कांग्रेस विधायक आनंद सिंह दांगी (Anand Singh Dangi) ने रोहतक जिले के एक मतदान केंद्र पर उन पर और उनके निजी सहायक (PA) पर हमला किया।ALSO READ: Haryana Election : हरियाणा में कांग्रेस पर गरजे PM मोदी, चुनाव प्रचार में लोगों से की यह अपील
एक वीडियो संदेश में कुंडू ने कहा कि जब वे निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 134 पर पहुंचे तो यह घटना हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि दांगी ने उनके कपड़े फाड़ दिए और उनके साथ मारपीट की। कुंडू ने कहा कि मेरे पीए को पीटा गया।ALSO READ: कौन बनेगा हरियाणा का मुख्यमंत्री, वोटिंग के बाद अनिल विज ने दिया बड़ा बयान
महम विधानसभा सीट से निवर्तमान विधायक ने यह भी दावा किया कि आनंद सिंह दांगी को अपने बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार बलराम दांगी की संभावित हार का आभास हो गया है और इससे वे घबरा गए हैं। कुंडू ने मतदाताओं से शांत रहने और शांति बनाए रखने का भी आग्रह किया।ALSO READ: हरियाणा की सभी 90 सीटों पर मतदान का उत्साह, वोटिंग के लिए लगी कतारें
महम विधानसभा क्षेत्र में जन सेवक पार्टी के उम्मीदवार का मुकाबला कांग्रेस के बलराम दांगी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार दीपक हुड्डा से है। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। इस चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट, जननायक जनता पार्टी (जजपा) के दुष्यंत चौटाला और 1027 अन्य उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला होगा।(भाषा)