Robert Vadra targets the government: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा के पति रॉबर्ट वाद्रा (Robert Vadra) ने मंगलवार को नई दिल्ली में आरोप लगाया कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह (Ram Rahim Singh) और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए जेल से बाहर लाने के पीछे भाजपा का हाथ है और इसका उद्देश्य कांग्रेस की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि मैं कहूंगा कि केजरीवालजी को भी ठीक इसी समय जेल से बाहर लाया गया ताकि वे हरियाणा में प्रचार कर सकें, मुझे लगता है कि ये भाजपा की पूर्वनियोजित योजना है। भाजपा को लगता है कि ये लोग हरियाणा में कांग्रेस की जीत की संभावनाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा में रोजगार दे सकता था लेकिन इस (भाजपा) सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि मेरे सभी साथी डरे-सहमे रहें और वे यहां से चले जाएं। मेरे लिए काम करना मुश्किल हो गया और आर्थिक रूप से उन्होंने मुझे बर्बाद करने की कोशिश की। वाद्रा ने विश्वास जताया कि हरियाणा में लोग कांग्रेस को वोट देंगे और उसे चुनाव में भारी बहुमत मिलेगा। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।(भाषा)