चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र बुधवार 2 मार्च से शुरू हो चुका है, जो 22 मार्च तक चलेगा। इस बार राज्य सरकार कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है। इस बार बजट में गरीबों के कल्याण पर पूरा फोकस होगा। इसके साथ ही अनियमित कॉलोनियों के लोगों को तोहफा मिल सकता है और ये कॉलोनियां नियमित हो सकती हैं।
वहीं इस बजट से व्यापारियों को खास उम्मीदें हैं। एक ओर जहां विशेष राहत पैकेज की उम्मीद जा रही है, वहीं जीएसटी के नियमों में सरलीकरण की भी मांग है। उद्योग-व्यापार को लेकर बजट से व्यवसायियों की उम्मीदों को जानने के लिए दैनिक जागरण की ओर से पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया।