10. सर्दी की धूप जहां शरीर को गर्माहट देकर सर्दी की अकड़न से बचाती है, वहीं यह धूप आपकी कार्यक्षमता में भी इजाफा करती है। अत: दिनभर घर के अंदर या ऑफिस में कार्यरत लोगों को चाहिए कि वे कुछ देर बाहर निकल कर धूप अवश्य ही लें ताकि वे स्वस्थ रहे, मस्त और तंदुरुस्त रहे।