आपने कई बार गौर किया होगा कि आपको ज्यादा नमक व नमकीन चीजें खाने-पीने का मन करता है। क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों और किन स्थितियों में होता है। आइए, हम आपको बताते हैं 4 ऐसी स्थितियां जब शरीर में सोडियम की मात्रा कम हो जाती है, जिस वजह से आपको ज्यादा नमक खाने की तलब लगती है -
2 यदि किसी को उल्टी, दस्त या अत्यधिक पसीना आना की समस्या हो, तो उनके शरीर में डीहाइड्रेशन यानी कि पानी की कमी हो जाती है। ऐसे वक्त भी व्यक्ति को नमक वाले पदार्थों की तलब लगती है, जिससे की शरीर को सोडियम की पर्याप्त मात्रा मिल जाए।