आमतौर लोग आलू के छिलके को निकाल कर फेंक देते हैं और उसके बाद आलू का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आपको आलू के छिलके में छिपे सेहत गुण पता हो, तो शायद ही आप उन्हें कभी फेंकेंगे, बल्कि आलू को छिलकों के साथ ही इस्तेमाल करने लगेंगे -
आइए, जानते हैं आलू को छिलके सहित इस्तेमाल करने के सेहत लाभ -
1. ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है : आलू में भरपूर मात्रा में पोटेशियम पाया जाता है, जो कि ब्लड प्रेशर को रेग्युलेट करने में मदद करता है।