गर्मी के मौसम (summer season) में तेज धूप और पसीने के कारण डिहाइड्रेशन जैसी समस्या होना आम बात है, क्योंकि गर्मी का मौसम आते ही प्यास कुछ ज्यादा ही लगने लगती है, ऐसे में केवल सादा पानी पीने से मन नहीं भरता और कई बार अलग-अलग तरह के ड्रिंक पीने का मन करता है, ऐसे ड्रिंक्स जो आपको प्यास बुझाने के साथ-साथ तुरंत ताजगी और एनर्जी भी दें।
1 पना- कैरी का खट्टा-मीठा या नमकीन पना गर्मियों में आपको लू से बचने में मदद करेगा, आप चाहें तो इसे मीठा बना सकते हैं। या फिर केवल जीरा और शक्कर डालकर। इसके अलावा आप इसे जीरे और काली मिर्च व काले नमक का तड़का भी लगा सकते हैं।
2 मिल्क शेक- वैसे तो बाजार में तरह तरह के फ्लेवर्ड मिल्क उपलब्ध हैं लेकिन आप घर पर भी ये ट्राय कर सकते हैं। आप दूध में इलायची, रूहअफ्जा या ठंडाई डाल कर पी सकते हैं या फिर किसी भी फ्रूट के साथ मिक्स कर मिल्क शेक बना सकते हैं। आप इसमें अलग-अलग फ्रूट्स के टुकडे भी डाल सकते हैं।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।