1 साबुत अनाज : साबुत तथा हल्का अनाज यानी कि जैसे ओट्स, जौ, दलिया, मोरधन, बाजरा, ब्राउन राइस, ज्वार, रागी, गेहूं आदि अनाज को आप खा सकते हैं। इनके सेवन से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है, क्योंकि साबुत अनाज में ज्यादा मात्रा में फाइबर होता है, जो गुड कोलेस्ट्रॉल लेवल के लिए लाभदायी है।