फ्रोजन नींबू यानि लंबे समय तक फ्रिज में रखा हुआ नींबू, जो जमा हुआ होता है। इसका प्रयोग कई खाद्य पदार्थों जैसे स्मूदी, चाय, केक और अन्य बेकिंग फूड व मिठाईयों के अलावा सूप में भी किया जाता है। लेकिन आप सेहत के कई तरह के फायदे भी इस नींबू से पा सकते हैं। जानिए फ्रोजन नींबू के यह 5 सेहत लाभ, जो आप नहीं जानते -