भारतीय संस्कृति में महिलाओं के कान बचपन में ही छिदा दिए जाते हैं, इन दिनों फैशन के चलते महिलाओं के अलावा पुरुष भी कान छिदवाने लगे हैं। वैसे आपको ये जानकर हैरानी होगी कि कान छिदवाना केवल फैशन के लिए ही नहीं, बल्कि सेहत के लिहाज से भी फायदेमंद है। आइए, आपको बताए कैसे -
1. आयुर्वेद के मुताबिक, कान छिदवाने से रिप्रोडक्टिव ऑर्गनस हेल्दी रहते हैं, साथ ही इम्यून सिस्टम भी मजबूत बनाता है।
3. ऐसा भी माना जाता है कि कान छिदवाने से आंखों की रोशनी तेज होती है। दरअसल, कान के निचले हिस्से में एक प्वॉइंट होता है। इस प्वॉइंट के पास से आंखों की नसे गुजरती हैं। जब कान के इस प्वॉइंट को छिदवाते हैं तो इससे आंखों की रोशनी तेज होने में मदद मिलती है।