बारिश आते ही उसमें भीगकर आनंद लेने का मन तो सभी का होता है विशेषकर बच्चों का। पर जिनकी सेंसिटिव त्वचा होती है उन्हें बारिश में भीगने के बाद खुजली, दाने और दाद जैसी समस्या आती ही है। ऐसे में हमारे लिए आवश्यक हो जाता कि हम बारिश में भीगने का आनंद लें और साथ में अपनी सेहत का ध्यान भी रखें। ऐसे में नहाने के पानी में आप कैसी कुछ चीजें मिला सकते हैं जिससे आप तरोताजा तो हो ही जाएंगे साथ में आपकी स्किन केयर भी हो जाएगी।
3 बारिश के बाद नहाने में आप नीम का पानी भी उपयोग कर सकते हैं। नीम के पानी से नहाने से फोड़े-फुंसियों का उपचार तो होता ही है, त्वचा की देखरेख भी होती है। आपको नीम और पुदीने की पत्तियों को उबालना है और उसके ठंडा होने पर उससे नहा सकते हैं।