कोरोनावायरस से बचने के लिए सावधानी के साथ कदम बढ़ाने की जरूरत है। कोविड-19 के खतरे को ध्यान में रखते हुए लोग अपनी दिनचर्या में बदलाव कर रहे हैं। घर से बाहर निकलने पर उन तमाम बातों का ख्याल रख रहे हैं, जो उन्हें इस संक्रमण से सुरक्षित रख सके। वहीं लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर वापस लौट रही है। बाजार, मॉल व सैलून खुल गए हैं, लेकिन इन सभी जगह पर जाने के लिए आपको सावधानी बरतनी जरूरी है। यदि आप पार्लर जाने के बारे में सोच रही हैं तो सावधानी का भी ख्याल रखें।
पार्लर जाते वक्त किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए, आइए जानते हैं।
कोरोना काल में ब्यूटी पार्लर जाते वक्त इन बातों का रखें ख्याल-
5. सैलून में कर्मियों ने मास्क और ग्लव्स पहने हों, इस पर ध्यान जरूर दें।
6. हेयर कट करने के दौरान पार्लरकर्मी ने जिस कपड़े का इस्तेमाल किया है, उसका सिर्फ एक ही बार इस्तेमाल किया जाए, इस बात का ख्याल रखें।