मेडिटेशन यानी कि ध्यान लगाना, इसे करने के फायदे आपने बहुतों से सुने होंगे लेकिन फिर भी अगर अब तक आप मेडिटेशन को अपनी दिनचर्या में शामिल नहीं कर पाए है, तो हम आपको जो फायदे अब बता रहे हैं, उन्हें जानने के बाद आप यकीनन मेडिटेशन को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लेंगे -
2 अनुभव की क्षमता को सूक्ष्म करने की एक प्रक्रिया है ध्यान।
3 यदि आपको भूलने की आदत है तो ध्यान आपके लिए बहुत उपयोगी है।
4 गुस्सैल प्रवृत्ति के लोगों का मन शांत करने में कारगर है भावातीत ध्यान।
5 निर्णय न ले पाने वाले भी इसे अपनी जिंदगी में शामिल कर सकते हैं।
8 दीर्घायु बनाने में इसकी अहम उपयोगिता है।
9 शांति, सामर्थ्य, संतोष, शांति, विद्वत्ता और सभी आवश्यकताओं को पूरा करता है भावातीत ध्यान।
12 ढीले वस्त्र पहनकर ध्यान करें।
13 महिलाएं यदि चाहें तो भावातीत ध्यान किसी शिक्षक के द्वारा भी सीख सकती हैं। चाहें तो मेडिटेशन सेंटर में भी आप इसे सीख सकती हैं।