सर्दियों के मौसम में त्वचा रूखी और बेजान नजर आने लगती है जिससे निजात पाने के लिए हम तमाम तरह के उपाय भी करते है। अगर आप भी चाहती है, सर्दियों के मौसम में अपनी त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाना। तो हम आपको तिल के उबटन के फायदों के बारे में जिन्हें अपनाने के बाद आपकी त्वचा हो जाएगी ग्लोइंग और बिलकुल क्लियर..आइए जानते हैं..
वहीं तिल के तेल का इस्तेमाल आप बारीक लाइनों और झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए कर सकती हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए मदद करते हैं। साथ ही आप तिल के तेल में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इस पैक को 30 मिनट के लिए लगाएं और धो दें, यह आपकी स्कीन पर कोमलता लाने में मदद करेगा।