1 अगर आप जानते हैं कि किस प्रकार के कपड़े आपकी त्वचा पर एलर्जी का कारण बनते हैं, उनसे बचने का प्रयास करें। कई बार यह कपड़े आपकी त्वचा पर रेशेस और घाव भी दे जाते हैं। इससे बचने के लिए सबसे बेहतर होगा कि आप प्राकृतिक स्त्रोत से बने कपड़े जैसे कॉटन या लिनेन का प्रयोग ज्यादा करें।
4 कपड़े खरीदते वक्त आपने शायद ध्यान दिया हो, कुछ कपड़ों पर विशेष तौर पर निर्देश लिखे होते हैं, जैसे - डू नॉट आयरन, डर्ट रिपेलंट या वॉश सेपरेटली आदि। इसका मतलब है कि उन कपड़ों में केमिकल या डाई का इस्तेमाल किया गया है। इस प्रकार के कपड़े पहनने पर एलर्जी हो सकती है।