भारत में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है। इस बीच कोरोना वैक्सीन से बहुत हद तक राहत भी मिल रही है। हालांकि वैक्सीनेशन के बाद भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन पहले की तरह मरीज बहुत अधिक गंभीर बीमार नहीं हो रहे हैं। सीविरियटी केस यानी गंभीर मरीज की मृत्यु होने की एक वजह है को-मोर्बेडिटी। जिसमें हाइपरटेंशन, डायबिटीज, हृदय रोग और शुगर जैसी समस्या है उनकी मृत्यु हो रही है।
वैक्सीन के दोनों डोज लगने के बाद भी कोरोना हो रहा है ?
डोज लगने के बाद भी कोरोना हो रहा है लेकिन सबसे अच्छी बात है वह गंभीर रूप से नहीं हो रहा है। लोग इलाज मिलने पर ठीक हो रहे हैं।
वैक्सीनेशन का दूसरा डोज कितने अंतराल के बाद लेना चाहिए?
आमतौर पर वैक्सीनेशन के डोज में जो अंतराल रहता है वह 6 से 8 सप्ताह का हो यानी 42 दिन 56 दिन। अगर इस बीच किसी को कोविड हो जाता है तो जिस दिन आपकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई उस दिन के बाद से आप 7 से 8 सप्ताह बाद अगली डोज लगवा सकते हैं।