टाइप 2 डायबिटीज से जूझ रहे लोगों को कार्बोहाइड्रेट को लेकर सचेत रहना ज़रूरी है। यह सीधे सीधे ब्लड शुगर लेवल पर प्रभाव छोडता है। डायबिटीज से जूझ रहे लोग ग्लेसेमिक इंडेक्स और ग्लेसेमिक लोड वाले फलों को जानें। फल आपको स्वस्थ रखते हैं क्योंकि न्यूट्रिएंट्स के अलावा ये शरीर को फायबर देते हैं।