जन्मदिन बच्चों के लिए सबसे खास दिन होता है। गिफ्ट के अलावा बच्चे अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं और भरपूर मनोरंजन होता है जिसके लिए बच्चे काफी उत्साहित रहते हैं। लेकिन कोविड-19 के चलते चीजें काफी हद तक बदल गई हैं। बच्चों के उस खास दिन पर बर्थडे पार्टी न होना उन्हें उदास कर रहा है। लेकिन कहते हैं न कि जहां चाह है, वहां राह है। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरा पालन करते हुए आप बच्चों का जन्मदिन प्लान कर सकते हैं और उन्हें surprise दे सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे संभव है तो हम आपको बताते हैं।
लॉकडाउन में अपने दोस्तों और परिवार से बातचीत करने के लिए वीडियो कॉल सबसे अच्छे विकल्पों में से है। इसी तकनीक का इस्तेमाल आप जन्मदिन की पार्टी को प्लान करने में भी कर सकते हैं। इसके लिए वीडियो कॉलिंग लिंक को लगभग 1 सप्ताह पहले बच्चों के दोस्त अपने दोस्तों से शेयर कर लें जिससे कि वे इस ऐप को आराम से डाउनलोड कर लें और इसे समझ लें। इसी के साथ आप इस बात का ध्यान रखें कि सबसे ज्यादा वोट पाने वाले ऐप का ही चुनाव करें।
हमेशा बैकअप प्लान लेकर चलें। यदि ऑनलाइन गेम में कुछ परेशानियां आ रही हों तो आपके पास दूसरा प्लान तैयार रहना चाहिए, इसलिए बैकअप योजना के साथ तैयार रहें। इसके लिए फिजिकल गेम्स की सूची तैयार करके रखें जिन्हें बच्चे कैमरे पर खेल सकते हैं। आप बच्चों से भी सलाह ले सकते हैं।