बरसात के मौसम में सांप के साथ-साथ अन्य दूसरे जीव भी बाहर निकल पड़ते हैं। उन्हीं में से एक है बिच्छू। इस जीव के डंक खतरनाक होता है। इससे छोटे बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। वैसे तो बिच्छू की 1500 प्रजातियों में से केवल 25 ही प्राणघातक होती है , पर अन्य से भी सूजन, एलर्जी और अन्य प्रकार की समस्याएं हो सकती है। ऐसे में हमें यह पता होना चाहिए कि यदि हमें बिच्छू का डंक लग जाता है तो हमें सबसे पहले क्या करना चाहिए।