सोयाबीन की नन्हीं फलियां जब परिपक्व होती हैं और उसमें बीज आ जाते हैं, तब इन्हें उबालकर खाया जाता है। मटर के दानों की तरह यह भी काफी स्वादिष्ट होती हैं, और सेहत के लिए लाभदायक भी। जानिए इसके खास लाभ -
2 प्रोटीन से भरपूर इन फलियों का सेवन एलडीएल कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम करने में मददगार है, जिसे हानिकारक कोलेस्ट्रॉल की श्रेणी में रख जाता है। यह हाई ब्लडप्रेशर और हृदय की समस्याओं से बचाने में मददगार है।