तो आइए जानते हैं ठंड में कश्मीरी कहवा पीने के 5 फायदे-
1. सर्दी में राहत- कश्मीरी कहवा पीने से सर्दी-खांसी में आराम मिलता है। इसका सेवन करने से बॉडी को तापमान सामान्य रहता है ताकि किसी तरह से फ्लू की चपेट में नहीं आए। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर काढ़ा आपके गले को भी आराम देता है। अगर आप टॉन्सिल से परेशान है तो यह कहवा जरूर पीएं।
2. बॉडी करें डिटॉक्सीफाई- आज के वक्त में बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए अलग-अलग चीजें ढूंढते हैं। प्राकृतिक रूप से बॉडी को डिटॉक्स करने का यह सबसे अच्छा उपाय है। इसका सेवन करने से पेट साफ रहता है। शरीर के बेड टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं। इसका सेवन करने रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। स्वाद में लजीज यह कहवा का भोजन के बाद सेवन कर सकते हैं।
3. दूर भगाए टेंशन- दरअसल, ठंड के मौसम में धूप कम मिलने से इंसान पर तनाव हावी होने लगता है। तनाव होने के साथ कई अन्य बीमारियां भी जन्म ले लेती है। ऐसे में कश्मीरी कहवा का सेवन करें। इसका सेवन करने से डोपामाइन, सेरोटोनिन जैसे रसायन की कमी को पूरा करती है। ताकि तनाव में राहत मिले और चैन की नींद सो सकें। तनाव के कारण अनिद्रा की समस्या बढ़ जाती है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।