पुरुष और महिलाओं में शारीरिक संरचना, हार्मोन्स के अलावा भी अंतर पाए जाते हैं, यही कारण है कि दोनों में किसी भी बीमारी के लक्षण, तीव्रता आदि में भी फर्क होता है। जानिए महिलाओं में हार्ट अटैक के यह 5 लक्षण -
1 थकान- लंबे समय तक आराम करने के बावजूद अगर आप थकान महसूस कर रही है, किसी काम में मन नहीं लग रहा और घबराहट महसूस हो रही है, तो डॉक्टर से संपर्क करने में देर न करें।