दिवाली पर रखें अपनी सुरक्षा का ख्याल, पटाखे जलाते वक्त इन 10 बातों को न करें नजरअंदाज
दीपावली के त्योहार पर पटाखे फोड़े जाते है। ऐसे में इस दौरान कई सावधानियां रखने की जरूरत होती है ताकि किसी तरह की कोई परेशानी न हो सकें। दिवाली में पटाखें फोड़ने की वजह से पल्यूशन और तेज धमाकों की वजह से आंखों में जलन, दम घुटने, हार्ट अटैक और कान बंद होने जैसी दिक्कतें भी आम हैं। ऐसे में आपको पूरी सतर्कता के साथ पटाखे फोड़ने चाहिए ख्याल रखें बहुत ज्यादा पटाखे न फोड़े ताकि किसी को हमारी वजह से नुकसान न पहुंच सकें। तो आइए जानते है कुछ जरूरी बातें जिसका आपको ख्याल रखना चाहिए।
1. पटाखे जलाते समय आंखों को सुरक्षित रखें और आंखों पर ग्लास जरूर पहनें, ताकि इससे निकलने वाला धुआं या चिंगारी आंखों को प्रभावित न कर सके।
2. समय-समय पर आंखों को जरूर धोएं, क्यों दीपावली के समय सभी जगह बम-पटाखों का माहौल होता है, जिनका धुंआ पूरे वातावरण में फैला होता है। यह आंखों को नुकसान पहुंचाता है।
3. आंखों को धोने के लिए ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें और खुजली या जलन होने पर भी आंखों को मसलने या रगड़ने से बचें, अन्यथा समस्या हो सकती है।
4. अगर आप कॉन्टैक्ट लेंस का प्रयोग करते हैं, तो पटाखे जलाते वक्त इन्हें न लगाएं। इनकी जगी सादे चश्मे का ही प्रयोग करें, यह ज्यादा सुरक्षित साबित होगा और आंखों की जलन से बचाएगा।
5. आई ड्रॉप का इस्तेमाल आंखों को काफी हद तक सुरक्षा दे सकता है, इसलिए रात करो सोते वक्त तो आई ड्रॉप का इस्तेमपल करें ही, बीच में भी तकलीफ होने, दर्द, लाल आंखें या खुजली होने पर आंखों में ड्रॉप डालें।
6. दिवाली में पटाखे जलाते वक्त ख्याल रखें कि आपने पैरों में जूते-चप्पल जरूर पहनें हो।
7. जब भी आप पटाखे जलाते है, तो इस बात का ख्याल रखें कि आपका चेहरा दूर हो।
8. नायलॉन के कपड़े न पहनें, पटाखे जलाते समय कॉटन के कपड़े पहनना बेहतर होता है।
9. बीच सड़क पर जाकर पटाखे न जलाएं। रास्ते से आने जाने वालो को परेशानी हो सकती है।