माइक्रोवेव ओवन किस तरह काम करता है
माइक्रोवेव ओवन किस तरह काम करता है : माइक्रोवेव्स, विद्युत चुंबकीय ऊर्जा की बहुत छोटी वेव्स हैं, जो प्रकाश की गति यानी 186, 282 मील प्रति सेकंड की गति से यात्रा करती है। हरेक माइक्रोवेव ओवन में एक मैग्नेट्रॉन नामक एक ट्यूब होती है, जिसके चुंबकीय और विद्युत क्षेत्र में इलेक्ट्रॉन्स कुछ इस तरह प्रभावित होते हैं कि उससे 2450 मेगाहर्ट्ज(2.45 बिलियन हर्ट्ज) की माइक्रो वेवलेंग्थ का विकिरण यानी रेडिएशन उत्पन्न होता है, जबकि 10 हर्ट्ज की ऊर्जा मनुष्य शरीर को नुकसान पहुंचाने में सक्षम होती है। सरल भाषा में कहे तो माइक्रोवेव ओवन से विद्युत चुंबकीय विकिरण निकलता है। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर के अनुसार शॉर्ट रेडियो वेव्स भोज्य पदार्थ के भीतर मौजूद पानी को एक दम से कंपित करती है, जिससे ऊष्मा निकलती है, जो भोजन को पकाती है।