3. पत्ते वाली हरी सब्जियां- इस मौसम में सभी को हरे पत्ते वाली सब्जियों के सेवन से बचना चाहिए, क्योंकि बारिश के मौसम में बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन का खतरा ज्यादा होने तथा हरी पत्तेदार सब्जियों में बारीक कीड़े तेजी से पनपने के कारण डायरिया, लूज मोशन, उलटी जैसी बीमारियां होने के खतरे को हमें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अत: इस मौसम के दौरान पत्ता गोभी, पालक, मेथी, ब्रोकली, मशरूम आदि के सेवन से बचना फायदेमंद रह सकता है।