यदि आप टूथब्रश खरीदने में लापरवाही बरतते हैं तो यह आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। केवल ब्रश करने का सही तरीका ही मायने नहीं रखता बल्कि आप कैसा टूथब्रश अपने दांतों पर इस्तेमाल के लिए चुनते हैं, यह भी अहम होता है। तो अब जब भी आप नया टूथब्रश खरीदने जाएं, तो ये 5 बातें जरूर ध्यान रखें।
1 टूथब्रश चुनते समय जो सबसे महत्वपूर्ण बात है, वह है इसके ब्रिसल्स का नर्म होना। नर्म ब्रिसल्स वाले ब्रश सफाई भी करते हैं और मसूढ़ों को नुकसान भी नहीं पहुंचाते, वहीं कड़क ब्रिसल्स से मसूढ़ों को नुकसान पहुंचता है।
3 अगर आपके मसूढ़े संवेदनशील हैं, तो इसके लिए आपको सेंसेटिव टूथब्रश का चुनाव करना चाहिए, जो कि आसानी से आजार में उपलब्ध होता है। इससे मसूढ़ों को नुकसान नहीं होगा।