ये है चिकनगुनिया का रामबाण इलाज...

चिकनगुनिया मच्छरों से फैलने वाला एक ऐसा बुखार है, जो इंसान के शरीर के समस्त जोड़ों को प्रभावित कर शरीर को भी काफी नुकसान पहुंचाता है और कई बार इस बीमारी से जान भी चली जाती है। लेकिन इस चमत्कारी घरेलू दवा से संभव है चिकनगुनिया का इलाज। जानिए कौन सी है यह रामबाण दवा...

 
आम तौर पर ऐलोपैथी में चिकनगुनिया का इलाज बुखार में प्रयोग की जाने वाली दवाईयों से किया जाता है जो कि खास असरदार साबित नहीं होती। बल्कि ये दवाईयां काफी हद तक नुकसानदेह भी साबित होती है। कई बार इन दवाओं से मुंह और गले में छाले हो जाते हैं और पेट में अल्सर होने की संभावना भी बढ़ जाती है। इन दुष्प्रभावों से बचने के लिए जरूरी है, प्राकृतिक उपचार...।

 
औषधीय गुणों से भरी तुलसी का प्रयोग, चिकनगुनिया में अमृत के समान है। नीम की गिलोय, सोंठ, छोटी पीपर और गुड़ के साथ तुलसी का काढ़ा बनाकर पीने से चिकनगुनिया का इलाज संभव है। मात्र 3 खुराक में यह घरेलू दवा आपको चिकगुनिया से छुटकारा दिला सकती है।
अगले पेज पर देखें वीड‍ियो...

चिकनगुनिया में इस दवा का सेवन 99 प्रतिशत असरदार रहा है..जबकि ऐलोपैथी दवाओं से होने वाले दुष्परिणाम अध‍िक हैं...चिकनगुनिया में कैैसे काम करती है यह चमत्कारी दवा...और कितनी असरदार है ...देखें वीडियो 
साभार/सौजन्य : राजीव दीक्षित (हिन्द स्वराज अभियान) 

वेबदुनिया पर पढ़ें