क्या फोन की रिंगटोन बजते ही आप टेंशन में आ जाते हैं? या आप भी फोन कॉल अवोइड करते हैं। कई लोगों को फोन कॉल पर बात करना पसंद नहीं होता है। पर कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें फोन कॉल पर बात करने से स्ट्रेस या टेंशन होने लगती है। ऐसे लोग फोन लगाने से पहले भी कई बार सोचते हैं। साथ ही किसी का फोन आने पर भी उसे पिचक करने के लिए बहुत बार सोचते हैं। इस परिस्थिति को फोन कॉल एंग्जायटी भी कह सकते हैं। फोन कॉल एंग्जायटी होने के कारण आपकी डेली एक्टिविटी प्रभावित हो सकती हैं। साथ ही आपको बात चीत करने में व लोगों से कनेक्ट रहने में भी परेशानी आ सकती है। हाल ही में इंस्टाग्राम पर therapist Alison Seponara ने फोन कॉल एंग्जायटी के कुछ लक्षण बताए हैं। चलिए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में...