3. सौंफ : सौंफ केवल माउथ फ्रेशनर ही नहीं है, इसमें और भी कई गुण होते है। इसमें कैल्श्यम, सोडियम, आयरन और पोटैशियम पाया जाता है जो कि आपके शरीर की सुस्ती को भगाने में मदद करता है। आप सोने से पहले सौंफ का पानी पी सकते हैं। इसके पानी से आपको नींद भी बेहतर आएगी।
4. डार्क चॉकलेट : यह तो आप जानते ही होंगे कि चॉकलेट खाने से मूड ठीक हो जाता है। इसमें मौजूद कोको आपके शरीर की मसल्स को रिलेक्स करता है, इस कारण चॉकलेट खाने के बाद आप तरोताजा फील करने लगते हैं। बेहतर महसूस करने के लिए आप डार्क चॉकलेट का सेवन कर सकते हैं। डार्क चॉकलेट आपके दिमाग और हार्ट, दोनों के लिए फायदेमंद होती है।
5. दलिया : दलिया में मौजूद कार्बोहाइड्रेट, ग्लाइकोजन के रूप में आपके शरीर में जमा हो जाता हैं। यह जमा ग्लाइकोजन धीरे-धीरे आपको पूरे दिन ऊर्जा देता रहता है। रात में दलिया खाने से अपच की समस्या से राहत मिलती है जिससे बेहतर नींद आती है और शरीर हल्का महसूस करता है।