सीताफल का फल खाना बेशक आपको भी बेहद पसंद होगा, और इसके खाने का तरीका भी आप अच्छी तरह से जानते होंगे। लेकिन सीताफल खाते वक्त कहीं आप इसके बीजों को फेंकते तो नहीं है? रूकिए, पहले यह तो जान लीजिए कि सीताफल के यह बीज कितने उपयोगी हैं, इसे जानने के बाद शायद आप इन्हें फेंकना न चाहें -