सीताफल के बीज भी हैं उपयोगी, जानें 5 फायदे

सीताफल का फल खाना बेशक आपको भी बेहद पसंद होगा, और इसके खाने का तरीका भी आप अच्छी तरह से जानते होंगे। लेकि‍न सीताफल खाते वक्त कहीं आप इसके बीजों को फेंकते तो नहीं है? रूकिए, पहले यह तो जान लीजिए कि सीताफल के यह बीज कितने उपयोगी हैं, इसे जानने के बाद शायद आप इन्हें फेंकना न चाहें -  

 
1 सीताफल के बीज कैंसर और डाइबिटीज जैसी बीमारियों को नियंत्रित करने में भी सक्षम है। इस बात का खुलासा हम नहीं करते, बल्कि इस पर किए गए शोध के परिणामों में यह साबित हुआ है।
2 सीताफल के यह बीज रोगों से लड़ने की क्षमता में इजाफा करते हैं और इसी कारण इनका प्रयोग दवाईयां बनाने में भी किया जाता है। यह प्रतिरोधकता बढ़ाने में सहायक हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें