Vitamin Deficiency - इस विटामिन की कमी से असमय बाल सफेद होना, हड्डियों में दर्द की शिकायत होती है, जानें बचाव के उपचार
आप डाइट पर हो या अपना बचपन समझकर सभी प्रकार की चीजें खा रहे हैं लेकिन शरीर को जरूरी विटामिन और मिनरल्स नहीं मिलने पर वह बीमार पड़ जाएगा। स्वस्थ रहने के लिए जरूरी विटामिन होना चाहिए। कई बार किसी प्रकार का शरीर में दर्द या कमी महसूस होती है तो पेन किलर ले लेते हैं। लेकिन लगातार बाल झड़ना, हड्डियों में दर्द होना, दांत दर्द करना विटामिन डी की कमी के लक्षण है। जिसकी कमी होने पर समय के साथ यह समस्या बढ़ती जाती है। आइए जानते हैं विटामिन डी की कमी होने पर लक्षण और इससे बचाव के उपचार -
विटामिन डी की कमी पर बीमारियों का शिकार
- दिल संबंधित बीमारी।
- कैंसर।
- कब्ज, दस्त, कमजोरी लगना।
- डायबिटीज।
- डिप्रेशन।