सिर्फ 1 मिनट में, चम्मच से जानिए अपनी सेहत का हाल

Webdunia
आपको जानकर भले ही आश्चर्य हो, लेकिन एक चम्मच की मदद से आप अपनी सेहत का हाल जान सकते हैं। जी हां, कई बार शरीर में लक्षणों के जरिए ये संकेत देता है कि सेहत की समस्या पैदा हो रही है, लेकिन हम इन लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं। ले‍किन अब आप केवल एक चम्म्च के जरिए ये पता लगा सकते हैं कि आपको कोई बीमारी है या नहीं... 
 
यूनिवर्सिटी ऑफ टोरोनटो के असिस्टेंट प्रोफेसर और ब्रॉडकास्ट मेडिकल जर्नलिस्ट डॉ. जोलीन हूबर ने इस स्पून टेस्ट पर रिसर्च की है। इस अध्य्यन के जरिए चम्मच को जीभ पर लगाकर हेल्थ चेक की जाती है। अब हेल्थ चेकअप का यह तरीका अब काफी फेमस हो चुका है। चलिए जानते हैं, कैसे करते हैं स्पून टेस्ट - 
 
लक्षणों से जानें बीमारी - 
अगर आपको इस चम्मच में कोई गंध नहीं आ रही हो, या फिर कोई धब्बा न लगा हो तो इसका मतलब है आपके आंतरिक अंग स्वस्थ हैं। ले‍किन अगर इसमें कोई गंध आ रही हो, तो यह कुछ बीमारियों की ओर इशारा करती है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख