जड़ी-बूटी से संभव है उपचार
गर्मी में सबसे बड़ी समस्या पसीने की होती है। पसीने की दुर्गंध से हम तो बेचैन होते ही हैं हमारे आसपास के लोग ज्यादा परेशान होते हैं। आइए कैसे निपटें इस बदबूदार समस्या से...
- पसीने की दुर्गन्ध दूर करने के लिए बेलपत्र के रस का लेप शरीर पर करना चाहिए।
- अडूसा के पत्तों के रस में थोड़ा शंख चूर्ण मिलाकर शरीर पर लगाने से शरीर से पसीने की दुर्गन्ध दूर हो जाती है।