सिल्वर फिलिंग (सिल्वर, कॉपर, टिन और मर्क्यूरी) एक बरसों पुरानी तकनीक है। सस्ती होने के कारण इसे आज भी आज़माया जा रहा है परंतु यह तकनीक आपको आगे जाकर बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। मर्क्यूरी या सीसा एक खतरनाक पदार्थ है जिसका जहर फैलता है। इस तरह सिल्वर फिलिंग को समय रहते निकलवा लें।