अंडे प्रोटीन का बेहतरीन स्त्रोत होते है, इसलिए अधिकाशं लोग सेहत व बॉडी बनाने के उद्देश्य से इन्हें खाते हैं। लेकिन कहीं ऐसा तो नहीं कि आप नकली अंडे खरीद रहे हैं? आइए, हम आपको बताएं नकली अंडों की पहचान करने के 5 तरीके -
3 अगर आप अंडे को हिलाकर देखें, तो असली अंडा कभी आवाज नहीं करेगा, जबकि नकली अंडे को हिलाने पर आप इसके अंदर से आवाज सुन पाएंगे।