वीगन डाइट में सिर्फ उ न खाद्य पदार्थों को शामिल करते हैं, जो पूरी तरह से नैचुरल हो, और जो उत्पाद जानवरों से जुड़े हुए न हों। फिर चाहे वह दूध ही क्यों न हो। इस डाइट में दूध के विकल्पों के लिए सोया मिल्क और उससे बनी चीजों को शामिल कर लिया जाता है।
1 पोषण ज्यादा - अगर सही तरीके से इसे फॉलो किया जाए, तो यह नॉर्मल डाइट और वेस्टर्न डाइट की बजाए ज्यादा पोषण भी देती है और हेल्थ से जुड़े फायदे भी। अध्ययन में यह साबित हो चुका है कि वेगन डाइट आपको सामान्य से ज्यादा फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और अन्य जरूर तत्व देती है। साथ ही इसमें पोटेशियम, मैग्नीशियम, फोलेट, विटामिन ए, सी और ई की मात्रा भी अधिक होती है।
लेकिन गलत तरीके से प्लान की गई इस डाइट से आपके शरीर में फैटी एसिड, विटामिन बी12, आयरन, कैल्शियम, आयोडीन और जिंक की पर्याप्त मात्रा नहीं दे पाती
4 कैंसर - वेगन डाइट को अपनाकर आप कई तरह के कैंसर से अपने शरीर का बचाव कर सकते हैं, जिनमें प्रोस्टेट कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और कोलोन कैंसर भी शामिल हैं।
5 हार्ट डिसीज - दिल को स्वस्थ बनाने के साथ ही वेगन डाइट हार्ट अटैक के रिस्क को भी कम करती है। इसमें आप ताजा फल, वेजिटेबल, लिगम्स और फाइबर लेते हैं जो हार्ट डिसीज के रिस्क को कम करती हैं।