हैजा कब और क्यों फैलता है? जानिए कारण- विशेष कर यह बारिश में तथा बाढ़, युद्ध, अकाल इत्यादि स्थितियों में यह फैलता है। बारिश के मौसम में पानी दूषित हो जाता है साथ ही गंदगी भी बढ़ जाती है। दूषित खानपान के साथ-साथ मक्खियों के द्वारा भी यह फैलता है। मक्खियां गंदगी पर बैठकर इधर-उधर बैठती है जो इसके फैलने का मुख्य कारक है।
1 बार-बार हाथ साबुन से धोएं या सेनिटाइजर का उपयोग करें।
2 जहां गंदगी हो या दूषित पानी की संभावनाएं हो, वहां का पानी न पीएं।