एयर बबल क्या है?
डॉ. चन्द्रशेखर विश्वकर्मा बताते है कि शरीर में सही तरीके एयर का फैलाव नहीं होने के कारण एयर बबल शरीर में बनता है। शरीर में एयर बबल तब बनता है जब शरीर में अलग-अलग खंडों में मौजूद हवा कभी-कभी आपस में मिल जाती हैं, इस कारण शरीर में एयर बबल बनना शुरू हो जाता है। उदाहरण के लिए हममें से अधिकतर लोग जो उंगलिया चटकाते हैं, उस दौरान उंगलियों में से जो अवाजें आती हैं, वो इन्हीं एयर बबल के कारण आती हैं। इसमें हड्डी की आवाज नहीं होती है यह आवाज एयर बबल के कारण आती है। टिश्यू के डेमेज होने के कारण से या टिश्यू के अत्यधिक काम करने की वजह से इस कारण हाथों की उंगलियों में अलग-अलग एयर बबल बन जाती है अर्थात् शरीर में सही तरीके से ऑक्सीजन के न पहुंचने पर शरीर में एयर बबल बन जाते हैं। अगर शरीर में एयर बबल बनने लगे तो इस कारण ब्लड का संचार सही तरीके से नहीं हो पाता जिस कारण एक्सरसाइज के दौरान भी यह समस्या उत्पन्न होती है जिससे जान जाने का खतरा भी बन जाता है। अगर यही एयर ब्रेन में चले जाएं तो ब्रेन स्ट्रोक होने का खतरा भी हो सकता है; वहीं लंग्स या हार्ट में एयर के जाने से ये और खतरनाक साबित हो सकता है।