शरीर में पानी की कमी होने पर कई सारी समस्या होने लगती है। कई लोग भाप लेते हैं लेकिन किसी को समझ नहीं आता है। ऐसे में कई सारी समस्या होने लगती है। जी हां, कोई सा भी सीजन क्यों नहीं हो... बारिश हो या सर्दी। शरीर में पानी की कमी होने पर आपको अजीब सी छोटी-छोटी बीमारी होगी। जैसे - पेट गड़बड़ होना, पेट में से आवाज आना, लूज मोशन जैसा महसूस होना, खट्टी डकार आना। लेकिन इस तरह के लक्षण दिखने पर उन्हें हल्के में नहीं लें। तो आइए जानते हैं कौन से 5 लक्षण है जो आपको बुरी तरह से प्रभावित करते हैं...