Breast cancer awareness: भारत में ब्रेस्ट कैंसर के बढ़ते मामलों के साथ कई मिथक भी सामने आए हैं। इन्हीं में से एक यह है कि डियोड्रेंट के इस्तेमाल से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ता है। आइए जानें इस दावे की हकीकत।
2. क्या डियोड्रेंट और ब्रेस्ट कैंसर का कोई संबंध है?
ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के विशेषज्ञों की मानें तो डियोड्रेंट और ब्रेस्ट कैंसर के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है।
2002 के एक अध्ययन के अनुसार, एंटीपर्सपिरेंट और ब्रेस्ट कैंसर के जोखिम के बीच कोई लिंक नहीं पाया गया।
2016 में प्रकाशित रिसर्च बताती है कि डियोड्रेंट में मौजूद एल्यूमिनियम कंपाउंड्स शरीर में अवशोषित नहीं होते, जिससे कैंसर का खतरा नहीं होता।
3. डियोड्रेंट का सुरक्षित इस्तेमाल कैसे करें?
डियोड्रेंट और ब्रेस्ट कैंसर का सीधा संबंध नहीं है, फिर भी सावधानी बरतना जरूरी है।
1. नेचुरल डियोड्रेंट का चुनाव करें
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो नेचुरल और ऑर्गेनिक डियोड्रेंट का इस्तेमाल करें। केमिकल युक्त उत्पादों से बचें।
2. लेबल पढ़ना न भूलें
डियोड्रेंट खरीदते समय प्रोडक्ट का लेबल ध्यान से पढ़ें। यह सुनिश्चित करें कि उसमें ऐसे तत्व न हों, जो एलर्जी या स्किन रिएक्शन का कारण बन सकते हैं।
3. पसीना रोकने के बजाय सफाई पर ध्यान दें
पसीने की दुर्गंध से बचने के लिए सफाई बनाए रखना बेहतर उपाय है। डियोड्रेंट के बजाय रोजाना नहाना और साफ कपड़े पहनना अधिक प्रभावी हो सकता है।
मिथक से बचें
डियोड्रेंट और ब्रेस्ट कैंसर के बीच कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। यह एक मिथक है कि डियोड्रेंट से ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है। साफ-सफाई और नेचुरल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से आप स्वस्थ रह सकते हैं।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।