Anand Mahindra Tweet : महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ट्विटर (Anand Mahindra Twitter) पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर कई रोचक ट्वीट एवं पोस्ट शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने एक रोचक ट्वीट करते हुए बताया कि उनके अनुसार सुराही (surahi), फ्रिज (fridge) से काफी बेहतर है। साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) का भी ज़िक्र किया है। इस ट्वीट से कई लोगों ने सहमति भी जताई और कुछ लोग उनके विचार से असहमत भी रहे।
आनंद महिंद्रा ने किया ट्विटर पर पोस्ट | Anand Mahindra Viral Tweet
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि "सच कहूं तो सुराही डिजाइन और सौंदर्य की दृष्टि से भी श्रेष्ठ है। प्लेनेट-पॉजिटिव होने के कारण तेजी से बढ़ती दुनिया में, विनम्र सुराही एक प्रीमियम जीवन शैली सहायक बन सकती है।"
साथ ही आनंद महिंद्रा ने इस ट्वीट के साथ एक फोटो भी शेयर की जिसमें उन्होंने फ्रिज और सुराही की तुलना की है। इस फोटो के ज़रिए उन्होंने बताया कि सुराही की कीमत 200 रुपए होती है जो लाइफ टाइम चलती है और इसका मेंटनेंस भी काफी कम होता है। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने बताया कि फ्रिज 10,000 रुपए तक आता है जो कुछ सालों तक चलता है, साथ ही इसको मेंटेन करना भी महंगा है और ये बिजली के ज़रिए चलता है। इस फोटो में अंत में लिखा है कि अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने सुराही शब्द गाने में इस्तेमाल किया है पर कभी फ्रिज नहीं।
क्या है सुराही में पानी पीने के फायदे? | Benefits of Matka Water
आयुर्वेद के अनुसार सुराही का पानी पीने के कई फायदे है तो चलिए जानते हैं इससे जुड़े 5 फायदों के बारे में-
1. नेचुरल कूलिंग
सुराही प्राकृतिक रूप से पानी को ठंडा करती है जो हमारी सेहत के लिए काफी हेल्दी है।
2. पानी को करता है फ़िल्टर
सुराही या मटके में पानी रखने से पानी प्राकृतिक रूप से प्यूरीफाई (purify) हो जाता है। मिट्टी, पानी को प्राकर्तिक रूप से साफ़ रखती है साथ ही मटके की बनावट के कारण पानी में से टॉक्सिक (toxic) पदार्थ निकल जाते हैं।
3. गला रहता है स्वस्थ
अक्सर फ्रिज का पानी पीने से हमारा गला ख़राब हो जाता है या गले के दर्द की समस्या होने लगती है। सुराही पानी को सीमित रूप से ही ठंडा करता है जो हमारे शरीर के तापमान से मैच हो सके इसलिए मटके के पानी से हमारा गला स्वस्थ रहता है।
4. हीटस्ट्रोक से बचाता है
मटके या सुराही में पानी रखने से पानी की ज़रूरी पोषक तत्व कम नहीं होते हैं जिसके कारण हमारे शरीर में ग्लूकोज की मात्रा बनी रहती है। ग्लूकोज की मात्रा बने रहने से हमारे शरीर में हीट स्ट्रोक की समस्या नहीं होती है।
5. शरीर रहता है सेहतमंद
फ्रिज का पानी बहुत अधिक ठंडा होता है जिससे सर्दी व जुकाम की समस्या भी हो जाती है। साथ ही आप धूप से आकर फ्रिज का पानी नहीं पी सकते हैं। सुराही में पानी के जरूरी मिनरल कम नहीं होते और सुराही का ठंडा पानी आपके शरीर के तापमान के अनुसार ही होता है।