भारत में चाय को नेशनल ड्रिंक के रूप में पहचाना जाता है। दुनिया में भारत उन देशों में शुमार है जहां चाय का सेवन सबसे अधिक किया जाता है। भारत में चाय सिर्फ एक किस्म की नहीं बल्कि कई तरह से बनती है। जैसे- ग्रीन टी, ब्लैक टी, आइस टी, हर्बल टी आदि। लेकिन एक और नई तरह की चाय इन दिनों चर्चा में हैं। जिसका नाम है ब्लू टी। जी हां, अन्य चाय की तरह इसके भी अनेक फायदे हैं। हालांकि इस चाय के बारे में बहुत कम लोग अभी तक जानते हैं। तो आइए आज जान लेते हैं क्या है ब्लू टी और इसके फायदे -