14 सितम्बर की दिनांक आते ही 'हिंदी' की याद आती है। हिंदी दिवस के बहाने ही सही, हिंदी के बारे में कुछ बातें तो होती हैं। क्यों न हम भी इस दिन को यादगार बनाने और हिंदी को बढ़ावा देने के लिए थोड़ा योगदान करें।
सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर आज हिंदी में ही पोस्ट करें। ट्वीट करें। इससे दूसरों को प्रेरणा भी मिलेगी। अब देवनागरी में टाइप करना मुश्किल नहीं रहा है। मोबाइल, कम्प्यूटर सभी जगह देवनागरी में टाइप करना उपलब्ध है। केवल हिंदी दिवस पर ही क्यों, रोजाना भी कुछ पोस्ट हिंदी में करें। अच्छा लगता है। इसका प्रभाव दूर तक होता है।
फेसबुक : #हिंदीदिवस #हिंदी_हैं_हम #HindiPakhwada #Hindi #BoleToHindi
तो देर किस बात की। हिंदी के बारे में हिंदी में ही लिख दीजिए।